चालानी कार्यवाही को लेकर बीजेपी एमएलए ने ली दरोगा की क्लास

चालानी कार्यवाही को लेकर बीजेपी एमएलए ने ली दरोगा की क्लास

सीतापुर। गाड़ियों के चालान काटने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने दरोगा की क्लास लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। दरोगा को उंगली दिखाकर डांट लगा रहे विधायक दरोगा को अपनी कार्य शैली में सुधार की वार्निंग भी दे रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा ली जा रही दरोगा की क्लास का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे सीतापुर भाजपा विधायक मनीष रावत का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के विधायक गाड़ियों की चेकिंग के मामले को लेकर मौके पर पहुंचे थे। मनमाने ढंग से गाड़ियों के चालान काटने की शिकायत पर पहुंचे भाजपा विधायक मनीष रावत ने चालान काट रहे दरोगा को फटकारते हुए उंगली दिखाकर कहा कि वह अपनी कार्य शैली में सुधार लाएं।

विधायक ने दरोगा की क्लास लगाने के बाद उच्च अधिकारियों से भी फोन पर बात की और इस प्रकार वक्त बेवक्त चेकिंग चलने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top