तमंचे से केक काटकर मनाया बर्थडे, वीडियो वायरल

तमंचे से केक काटकर मनाया बर्थडे, वीडियो वायरल
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर बर्थडे सेलीब्रेशन कर रहा है। वह तमंचे से केक काटता है। इतना ही नहीं, केक काटने के बाद उसे तमंचे से उठाकर खाता है। इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

खुशियों को बांटने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ विशेष मौकों को अपने परिजनों के साथ सेलीब्रेट करते हैं, तो कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके खुशियों को बांटते हैं। सबका अपना-अपना अलग-अलग तरीका होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो खुशियां बांटने के लिए न केवल गलत तरीका अपनाते हैं, वरन ऐसे कार्य करते हैं, जिससे कि भय की भावना उत्पन्न होती है। कुछ इसी तरह का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में एक युवक अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलीब्रेट कर रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ नाचते हुए तमंचे से केक काटता है। इतना ही नहीं, वह तमंचे से केक काटने के बाद तमंचे से ही उसे उठाता है और फिर तमंचे से ही उसे खाता है। इस दौरान उसके दोस्त हुड़दंग मचाते रहते हैं। इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो धनौरा थाने क्षेत्र के गांव शेरपुर का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना धनौरा पुलिस को इस मामले में जांच कर कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top