खाई में गिरी बाइक पेड़ में फंसी - सवारों को सुरक्षित निकाला

खाई में गिरी बाइक पेड़ में फंसी - सवारों को सुरक्षित निकाला

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक असन्तुलित मोटर साइकिल (बाइक)खाई में गिरने के बाद, बांस के पेड़ों में सवारों सहित जा फंसी। उसपर सवार युवक-युवती को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।


पुलिस प्रवक्ता उप निरीक्षक (एसआई) मुकेश गैरोला ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक युवक-युवती बाइक संख्या डीएल-8एसबीई-4407 से दुगड्डा जा रहे थे। इस बीच बाइक असन्तुलित होकर सड़क खाई में गिर गई। इतना ही नहीं, बाइक सवारों सहित खाई में लगे बांस के पेड़ों में जाकर फंस गई। घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हाइवे पर जांच कर रहे इंटरसेप्टर वाहन पर राहगीरों ने इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही कोटद्वार क्षेत्र के यातायात निरीक्षक (टीआई) शिवकुमार सिंह अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पेड़ में फंसे बाइक सवारों को रेस्क्यू कर, घायल अवस्था में बाहर निकाला। मुकेश गैरोला ने बताया कि युवक की पहचान रजनीश रावत पुत्र भगत सिंह, निवासी सिम्बल चौड़, कोटद्वार और युवती की सृष्टि पुत्री ओम प्रकाश, निवासी बालासौड़, कोटद्वार के रूप में हुई है। दोनों को बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top