भाकियू ने डीएम कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन
सहारनपुर। भाकियू कार्यकर्ताओं ने केंद्र के कृषि बिलों के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और धरना देकर कृषि बिलों को वापस लेने और किसानों के गन्ना भुगतान की मांग की।
राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ता सोमवार को सहारनपुर के गांधी पार्क में इकट्ठा हुए जिसमें जिलेभर के किसानों ने भी अपनी भागीदारी की। गांधी पार्क में इकट्ठा हुए भाकियू कार्यकर्ता और किसान नारेबाजी करते हुए अंबाला रोड,घंटाघर और कचहरी रोड से गुजरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भाकियू ने कृषि बिलों का विरोध करते हुए उन्हें किसानों के लिए काला कानून बताया और बिलों को वापिस लेने की मांग की। भाकियू ने कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का सर्मथन करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा और उल्लेखित मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई।