रहे सावधान- सरकार ने ब्लॉक किए मैसेंजर एप- इनका नहीं करें प्रयोग

रहे सावधान- सरकार ने ब्लॉक किए मैसेंजर एप- इनका नहीं करें प्रयोग

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा के प्रति सजग केंद्र सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दर्जनभर से भी अधिक मोबाइल मैसेंजर एप को ब्लॉक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी प्रतिबंधित किए गए इन मोबाइल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल पाकिस्तान से प्राप्त होने वाले मैसेज को रिसीव करने और उन्हें लोगों के बीच फैलाने के लिए कर रहे थे।

सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से देश के रक्षा मंत्रालय एवं सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव पर की गई एक बडी कार्यवाही के तहत 14 मोबाइल मैसेंजर एप ब्लॉक कर दिया है, जिनमें आईएमओ, क्रीपवाइजर, एनिग्मा, विकरमी, सेफस्विच, ब्रायर, बीचैट, मीडिया फायर, नेट बॉक्स, एलिमेंट, कोनियन, जागी, सेकंड लाइन एवं प्रेमा ऐप को सरकार की ओर से ब्लॉक करते हुए इनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।

केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित किए गए तकरीबन 200 मोबाइल ऐप प्रतिबंधित किए जा चुके हैं जिसमें संसार भर में विख्यात चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक एप भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top