बाराती कर रहे थे नाश्ता-टेंट में आया करंट-चार की मौत
सीतापुर। यास तूफान की तेज आंधी ने शादी के लिए लगे टेंट में अचानक तबाही मचा दी। तेज हवाओं की वजह से टेंट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से टकरा गया और उसके अंदर करंट आ गया। जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया।
घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर कमलापुर इलाके के ग्राम हनुमान पुर की है। जहाँ की रहने वाली निधि पाल की शादी विकास निवासी विसवां के साथ होनी चाहिए। लड़की पक्ष के घर बारात पहुंची हुई थी और द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था। बारात नाश्ता कर रही थी उसी समय तूफान के वजह से तेज आंधी आ गई। आंधी की वजह से टेंट रोकने के लिए बारातियों ने पाइप को पकड़ लिया। टेंट की सभी पाइप लोहे की थी और हवा और भी तेज चलने लगी। टेंट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में पाइप टकरा गई। जिसके बाद पूरे टेंट में करंट आ गया। पाइप पकड़े खड़े सभी बारातियों को करंट आने की वजह से बिजली में झुलस दिया। आनन-फानन में सभी लोग करंट से झुलसे बारातियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में जिनलोगों की मृत्यु हुई है। उनमें विसवां इलाके के मोचकला निवासी मायाराम, इसरीपुरवा निवासी राधे, मानपुर के गोवर्धनपुर निवासी राम अवतार,कमलापुर के हनुमानपुर निवासी रामचंद्र शामिल है। जबकि लखनऊ के इंजैटा निवासी भगौती पाल,मृतक मायाराम का भाई रामप्रताप, अटरिया की टिकौली निवासी अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शादी के समय अचानक हुए हादसे की वजह से आसपास में मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है। बड़ा हादसा होने की वजह से शादी की सभी रस्म रोक दी गई है।
बाराती