श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी फार्मा के विधार्थियों ने लहराना परचम

श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी फार्मा के विधार्थियों ने लहराना परचम

मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मुज़फ्फरनगर में बीफार्मा के अंतिम वर्ष का परीक्षाफल डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। फार्मेसी के बी फार्मा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें बीफार्मा के अंतिम वर्ष के छात्र यश कपूर ने 10 सीजीपीए में से 8.68 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान, सालिया सैफी ने 8.54 सीजीपीए के साथ द्वितीय स्थान व शैली ने 8.43 सीजीपीए के साथ तृतीय स्थान, नरगिस खानम ने चौथा व सदफ राना ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। साथ ही 15 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 20 छात्रों ने 70 से अधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर विधार्थियों के परिजनों ने महाविद्यालय में मिठाई बांटते हुए सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया तथा साथ ही अपनी खुशियां व्यक्त की ।


परिणाम घोषित होने के बाद से ही विद्यार्थियों व कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय पुस्तकालय में मिलने वाले पुस्तकें, नियमित कक्षा के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया। विद्यार्थी के अनुसार कक्षा व प्रयोगशाला का नियमित रूप से चलना अध्यापको का सही मार्गदर्शन शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही इस सफलता का एक सबसे अहम हिस्सा रहा है। अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित होने के बाद से ही सभी विद्यार्थी में प्रसन्नता का माहौल है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि हमें अपने अध्यापको एवं छात्रों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी छात्र ऐसे ही सफलता प्राप्त करते हुए अपने कॉलेज तथा माता पिता का नाम रोशन करे साथ ही साथ बताया कि किसी भी विभाग में विधार्थियों की सफलता एवं भविष्य अध्यापको और उनके परिश्रम पर निर्भर करता है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सोनू ने अध्यापको की कड़ी मेहनत से आये परीक्षाफल को देखकर सभी छात्र एवं छात्राओ को शुभकामनाए दी और कहा कि ये भविष्य में देश व समाज में अपनी सेवाए प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सबिया परवीन , मुसय्यब खान, मनोज कुमार गुप्ता, लोकेश कुमार, सागर कुमार, एवं उज्जवल कुमार आदि समस्त अध्यापक मौजूद रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top