जंगल में आग से दहका इलाका- 80 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

जंगल में आग से दहका इलाका- 80 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

नई दिल्ली। राजधानी शिमला से सटे तारा देवी जंगल में लगी आग पर 80 घंटे बाद तक भी काबू नहीं पाया जा सका है, जिससे समूचा इलाका आग की तपिश झेलने को अभी तक मजबूर है। राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आग ने 7 किलोमीटर तक का इलाका अपनी चपेट में लिया हुआ हैं। बीती रात शुरू हुई आग अभी तक भी जारी है।

रविवार को भी तारा देवी जंगल आग से पूरी तरह दहक रहा है। तकरीबन 80 घंटे पहले लगी आग पर अभी तक काबू पाया नहीं जा सका है। आग इतनी भीषणता अख्तियार किए हुए हैं कि 7 किलोमीटर तक का इलाका आग की चपेट में आया हुआ है।

राज्य आपदा प्राधिकरण के मुताबिक आइटीबीपी के 120 जवानों के अलावा दर्जन भर से अधिक वन कर्मी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। लेकिन जंगल गर्मी की वजह से सूखा होने के कारण आग अपना लगातार विस्तार कर रही है।

आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत की वन संपदा और सैकड़ों वन्य जीव जंगल में लगी आग की चपेट में आकर खाक हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top