पब्लिक में प्रशंसा- ऊपरी मंजिल से गिरती हुई बच्ची की ऐसे बचाई जान

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग किसी दूसरे व्यक्ति या बच्चे की जान बचाते हुए नजर आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश करते हुए जान बचाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं।
Heroes among us. pic.twitter.com/PumEDocVvC
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) July 22, 2022
सोशल मीडिया एकांउट ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो झेजियांग प्रांत के तोंगजियांग का बताया जा रहा है। इस वीडियो को शेयरक करते दौरान यूजर ने कैप्सन में लिखा कि हमारे बीच हीरो है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रोड़ पर खड़ा व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात कर रहा है। इसी दौरान उसकी नजर ऊपर से गिरती हुई बच्ची पर पड़ती है, जिसके बाद वह बिल्डिंग की ओर भागने लगता है और अपना मोबाइल फोन जमीन पर ही फेंक देता है।
इसके बाद वह ऊपर से गिरती हुई बच्ची को कैच कर लेता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स की एक महिला भी बच्ची को बचाने में मदद करती नजर आ रही है लेकिन अपनी सूझबूझ से व्यक्ति ने बच्ची की जान को बचा लिया। अगर बच्ची नीचे गिर जाती तो बच्ची की जान जा सकती थी। जान बचाने वाले इस व्यक्ति की पहचान शेन डोंग के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है।