मायावती की दलित विराेधी सोच उजागर: पुनिया

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो के आरोप को अनर्गल बताते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने कहा कि सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने वाली कांग्रेस पर बेफिजूल और मनगढ़ंत आरोप लगाने वाली मायावती की दलित विरोधी मानसिकता और राजनैतिक षड्यंत्रकारी सोच का पर्दाफाश हो चुका है।
पुनिया ने रविवार को कहा कि तीन बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर यूपी में सरकार बनाने वाली बसपा मुखिया मायावती ने आखिर पिछले पांच वर्षों से प्रदेश में हुए दलित उत्पीड़नों के खिलाफ एक भी शब्द क्यों नहीं बोला। दरअसल, उन्हे (मायावती) सीबीआई के डर सताता रहा और वह चुप्पी साधे बैठी रहीं और आज चुनाव के ऐन वक्त में भाजपा प्रवक्ता के तौर पर दलित समाज को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक योगी शासन के दौरान दलित उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश समूचे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है। लेकिन प्रदेश में बढ़ती दलित हत्याओं और बेटियों कर बलात्कार के खिलाफ मायावती एक भी शब्द योगी सरकार के खिलाफ नही निकाल पायी। दलित उत्पीड़न के खिलाफ अकेले कांग्रेस ने ही पुरजोर आवाज उठाई और दोषियों को अंजाम तक पहुंचाया।
उन्होने आरोप लगाया कि बसपा बीजेपी की 'बी टीम ' के रूप में लगातार काम कर रही है। चाहे गुजरात का पिछले तीनों विधानसभा चुनाव रहें हो , बिहार का पिछला विधानसभा चुनाव हो। मायावती हर चुनाव में दलित और गरीब विरोधी भाजपा को चुनाव जिताने के लिए कांग्रेस पर ही हमलावर हो जाती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर अनर्गल प्रलाप करके पिछले विधानसभा चुनाव में भी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भाजपा को कवर फायर देने का काम किया था।
वार्ता