नाराज युवक ने सुपरवाइजर को दौड़ाया- समोसे की चटनी से कराया स्नान

नोएडा। जेसीबी मशीन को साथ लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पहुंची प्राधिकरण की टीम ने एक युवक के चाट के ठेले को पलट दिया। इससे गुस्साए युवक ने सुपरवाइजर को सड़क पर दौड़ लगवाने के बाद उसे समोसे की चटनी से स्नान करा दिया। बुरी तरह से गीले हुए सुपरवाइजर पर मक्खियों ने भी हमला बोलकर चटनी का स्वाद लेना शुरू कर दिया।शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम के सदस्यों का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम सेक्टर 72 में हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए जेसीबी को साथ लेकर पहुंची थी।प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण हटवाने के दौरान एक युवक के चाट के ठेले को पलट दिया। बस फिर क्या था ठेला पलटने से गुस्साया युवक अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे सुपरवाइजर के पीछे दौड़ पड़ा। समोसे की चटनी से भरी बाल्टी लेकर दौड़ रहे युवक से बचने को सुपरवाइजर ने काफी दौड़-धूप की, लेकिन पीछा कर रहे युवक ने सुपरवाइजर के ऊपर समोसे से भरी चटनी की बाल्टी को उड़ेल दिया। समोसे की चटनी से नहाया सुपरवाइजर पूरी तरह से रंग बिरंगा हो गया।

बताया जा रहा है कि सुपरवाइजर साजन प्रजापति की समोसे का ठेला लगाने वाले सरफाबाद निवासी जीतन के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। जीतन ने सुपरवाइजर के ऊपर ठेले पर रखी लाल मीठी चटनी से भरी बाल्टी उड़ेल दी। गनीमत इस बात की रही कि उस समय चटनी गरम नहीं थी।