हिंदूओं की हत्याओं से गुस्सा-पीटा सरकार का पुतला-किया आग के हवाले

मुजफ्फरनगर। बंगला देश में बहुसंख्यकों द्वारा की जा रही हिंदुओं की हत्त्याओ से गुस्साए क्रांतिसेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बंग्लादेश के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार के पुतले को जूते चपल्लों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया।

रविवार को क्रांतिसेना के कार्यकर्ता संगठन के प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर इकटठा हुए और भारी बारिश के बावजूद वहां से निकलकर नोरबाजी करते हुए प्रकाश चौक पर पहुंचे और बंगलादेश के भीतर मंदिरों पर हमले करते हुए वहां पर की जा रही अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या पर गहरा रोष जताया। क्रांतिसेना के कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश सरकार के पुतले की जूतों चप्पल से जोरदार पिटाई की और उसे आग के हवाले पर वहां हो रही घटनाओं पर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर क्रांतिसेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने केंद्र सरकार पर इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग करते हुए कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुतला दहन करने वालों में शामिल क्रांति सेना के पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि अगर बंग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बन्द नही होते है तो बंग्लादेश के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उससे उसी भाषा मे बात की जाये जो वह हिंदुओ के साथ कर रहा है। इससे पूर्व क्रांति सेना कार्यकर्ता प्रकाश मार्किट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहाँ से बंग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रकाश चौक पर पहुँचे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, बसन्त कश्यप, संजय चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अजय सैनी, बॉबी, मंगत राम, उज्जवल पंडित, ललित रुहेला, मनुज कुमार, अंकित राणा, गौतम कुमार, राजेश कुमार, सन्दीप कुमार, रामबीर, राजेन्द्र सिंह, सतबीर, नेपाल, आदेश, राजबीर सहित सैकड़ों क्रांति सैनिक उपस्थित थे।





epmty
epmty
Top