दिवाली का तोहफा बांट कर मुश्किल में फंसे आनंद सिंह
होसपेट, कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह अपने होसपेट निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित सदस्यों को दिवाली के तोहफे बांटने को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं।
सोशल मीडिया पर सिंह की ओर से निर्वाचित सदस्यों को दिए गए महंगे गिफ्ट बॉक्स की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसको लेकर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं। इन बक्सों में उनके घर पर आयोजित लक्ष्मी पूजा के लिए सोना, चांदी, कपड़े, मुद्रा और निमंत्रण पत्र थे।मंत्री ने नगर निगमों और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए दो अलग-अलग बॉक्स भेंट किए। नगर निगम के सदस्यों को एक लाख रुपये, 144 ग्राम सोना, एक किलो ग्राम चांदी और सूखे मेवे के एक बक्से वाले भव्य बक्से दिए। साथ ही एक लंगोटी और एक रेशमी साड़ी भेंट दी।
वहीं, ग्राम पंचायत सदस्यों के बक्सों में सोने और नगरपालिका सदस्यों को दी गयी नकदी को छोड़कर अन्य सभी सामान थे। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुछ निर्वाचित सदस्यों ने कथित तौर पर उपहारों को अस्वीकार कर दिया। इस मुद्दे को अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। होस्पेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एकल नगर निगम, जिसमें 35 निर्वाचित और पांच मनोनीत सदस्य हैं। वहीं इस क्षेत्र में 10 ग्राम पंचायत है, जिसमें 182 सदस्य हैं।