गजब-पहले की थी ना आने की अपील अब आडवाणी एवं जोशी को मिला न्योता
नई दिल्ली। देशभर में राम मंदिर के लिए अलख जगाने वाले राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा लालकृष्ण आडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी को पहले राम मंदिर उद्घाटन में नहीं आने की बात कहते हुए अब दोनों नेताओं को उनके घर पहुंचकर श्री राम मंदिर उद्घाटन का न्योता दिया गया है।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे लाल कृष्ण आडवाणी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। पूर्व मंत्री मुरली मनोहर जोशी को भी औपचारिक रूप से उनके घर पहुंचकर निमंत्रण दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार इस दौरान मौके पर मौजूद रहे। लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो बड़े नेता कृष्ण गोपाल एवं रामलाल आमंत्रण देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी मौजूद रही। लालकृष्ण आडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी को श्री राम मंदिर उद्घाटन में आने का न्योता देने का मामला आज चर्चा के बीच बना रहा है। क्योंकि सोमवार को ही दोनों नेताओं से राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव जनपद राय ने अपील की थी कि वह अपने स्वास्थ्य और अधिक आयु को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं आए।