सभी छात्रों को साथ लेकर चलें छात्र संसद के पदाधिकारीः संजय अग्रवाल

सभी छात्रों को साथ लेकर चलें छात्र संसद के पदाधिकारीः संजय अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में छात्र संसद के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राप्त करने वाले छात्रों से आह्वान किया कि वे सभी छात्रों को साथ लेकर चलें, इससे उनमें नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा। आज के छात्र ही देश का भविष्य हैं। छात्र संसद की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनका कर्तव्य और अधिक बढ़ जाता है।

जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में आज छात्र संसद का गठन किया गया। नई संसद के लिए विद्यालय के तीन छात्र राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री निर्वाचित घोषित किये गये। नव निर्वाचित राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद वे विद्यालय का नेतृत्व करेंगे। संजय अग्रवाल ने कहा कि जिन छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे सभी छात्रों को साथ लेकर चलें, इससे उनमें नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही भारत का भविष्य हैं। समाज की और विद्यालय की निगाहें आपके ऊपर रहेंगी। इसलिए आपका आचरण, चरित्र व अनुशासन उसी के अनुरूप होना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक ने निर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्यबोध कराते हुए कहा कि छात्र संसद के पदाधिकारी विद्यालय की रीढ़ होते है, जो विद्यालय के अनुशासन व संस्कार पक्ष को मजबूती प्रदान करते है। उन्होंने ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी, प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा व समस्त आचार्य बंधु मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top