अलर्ट- हवा में 10 मीटर तक फैल सकता है कोरोना
नई दिल्ली। आखिरकार सरकार ने अब यह भी मान लिया है कि कोरोना वायरस हवा में 2 मीटर की बजाय 10 मीटर तक भी फैल सकता है। सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय के मुताबिक एयरोसोल उन द्रोपलेट्स को 10 मीटर तक आगे बढ़ा सकता है और संक्रमण का खतरा पैदा कर सकता है। एक संक्रमित व्यक्ति जिसमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं वह वायरल लोड बनाने लायक पर्याप्त ड्रॉपलेट्स छोड़ सकते हैं जो किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। मतलब साफ है की कोरोना से बचने के लिए अब 10 मीटर की दूरी भी काफी नहीं है। वैज्ञानिकों के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति के सांस छोड़ने, बोलने, गाने, खांसने और छीकने से लार और नाक से निकलने वाली स्त्राव में वायरस निकलता है जो दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। इसलिए संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए नियमित कोविड-19 नियमो पालन करना जरूरी है। मास्क पहनना जरूरी है। शारीरिक दूरी बनाए रखना और नियमित हाथ धोने से ही हम इस वायरस को हरा सकते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक एक संक्रमित व्यक्ति जिसमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं वह भी दूसरों को संक्रमित कर सकता है। एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए व्यक्ति को सामान्य लक्षण दिखने में 8 से 10 दिन का समय लग सकता है। इस बीच में वह अन्य व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें।
The advisory highlights the important role well-ventilated spaces play in diluting the viral load of infected air in poorly ventilated houses, offices etc. Ventilation can decrease the risk of transmission from one infected person to the other. pic.twitter.com/9oc52EtGAv
— ANI (@ANI) May 20, 2021
नई गाइडलाइन उन तत्वों की लगातार नियमित रूप से सफाई करने को कहा गया है जिनके संपर्क में लोग ज्यादातर आते हैं। जैसे घर का दरवाजा, हैंडल, लाइट का स्विच, टेबल, कुर्सी, आदि को नियमित रूप से साफ करने की सलाह दी गई है।