मन्नत पूरी होने पर 83 किलो के बेटे को तौला और रुपए कर दिए दान
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी के बड़नगर में रहने वाले किसान ने मन्नत पूरी होने पर तराजू में बैठाकर अपने 83 किलो के बेटे को नोटों की गड़िडयों से तौला और वजन के बराबर रुपए तेजाजी मंदिर को दान कर दिए।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर महाकाल की नगरी उज्जैन के बड़नगर का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बडनगर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बड़नगर के रहने वाले किसान चतुर्भुज जाट ने तकरीबन 4 साल पहले अपने 30 वर्षीय बेटे वीरेंद्र जाट के लिए मंगलनाथ पथ स्थित श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी और कहा था कि मन्नत पूरी होने पर वह बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर को दान करेंगे।
ईश्वर से मांगी गई मन्नत के पूरी होने के बाद किसान ने बृहस्पतिवार को तेजाजी दशमी के दिन तराजू लगाकर अपने बेटे को उसमें बैठाकर नोटों की गड़िडयों से तोड़ना शुरू किया। 10-10 रुपए के नोटों की 1000 से ज्यादा गड्डियां इकट्ठी की गई थी। जिन्हें वीरेंद्र के बराबर तराजू के पलड़े में रखा गया।
वजन पूरा होने के बाद जब नोटों की गिनती की गई तो उसकी राशि 10 लाख 7000 रुपए हुई। इन रूपयो को किसान ने तेजाजी मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया है।