सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब रामदेव को लेकर बिगड़े कुमार विश्वास के बोल

सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब रामदेव को लेकर बिगड़े कुमार विश्वास के बोल

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बॉलीवुड बेटी सोनाक्षी सिन्हा के ऊपर टिप्पणी करते हुए सुर्खियां बटोर रहे कुमार विश्वास के अब बाबा रामदेव को लेकर बोल बिगड़ गए हैं। कुमार विश्वास का बयान सामने आने के बाद अब लोग उनके ऊपर भड़कते हुए अपनी टिप्पणी कर रहे हैं।

मंगलवार को कुमार विश्वास का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह विख्यात योग गुरु बाबा रामदेव को निशाने पर लेकर अपनी टिप्पणी कर रहे हैं।

स्ट्रीटस आफ मेरठ के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई वीडियो में बाबा रामदेव को लेकर की गई कुमार विश्वास की टिप्पणी से लोग बुरी तरह भड़क उठे हैं।

कमेंट्स कर रहे लोगों ने कुमार विश्वास को उस बात की याद दिलाई है कि योग गुरु ने स्वदेशी को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि कुमार विश्वास से उन्हें इस प्रकार के बयान की उम्मीद कतई नहीं थी।

वायरल हो रहे वीडियो में कुमार विश्वास बिना नाम लिए बाबा रामदेव को निशाना बनाते हुए कहते हैं कि मैंने नवरात्रि में उनका नमक खरीदा था। वह अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा।

कुमार विश्वास ने आगे कहा है कि उस नमक पर ऐसी इबादत लिखी हुई थी कि इस्लामुद्दीन भी खरीद ले, उसके ऊपर लिखा हुआ था 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक।

कुमार विश्वास वायरल हो रहे वीडियो में यहीं पर ही नहीं रुकते हैं बल्कि कहते हैं कि आदमी भावुक हो जाता है वह चित्र बनाने लग जाता है कि बाबा कैसे चढ़ा होगा धोती ऊपर करके? कैसे फावड़े से खोदकर नमक निकाल होगा? निश्चित रूप से बाल कृष्ण जी टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे?

उन्होंने कहा है कि नीचे की लाइन जो लिखी हुई थी वह और भी कमाल, क्योंकि नीचे लिखा था एक्सपायरी डेट 7 फरवरी। ऐसा लग रहा है कि बिल्कुल टाइम पर निकाल कर लाए हैं बाबा, वरना पड़े पडे सड जाता।

Next Story
epmty
epmty
Top