मिस्टर खिलाड़ी के बाद अब विरार के छोरे पर कोरोना का हमला
नई दिल्ली। देशभर में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को पहले से भी अधिक खतरनाक बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश भर में 93 हजार से भी ज्यादा मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। वहीं बॉलीवुड के मिस्टर खिलाडी अभिनेता अक्षय कुमार के बाद अब विरार के छोरे गोविंदा में भी कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके चलते गोविंदा ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
रविवार का दिन मायानगरी बाॅलीवुड पर भारी साबित हुआ है। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार भयावह रूप धारण करते जा रहे हैं। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण आम और खास लोगों में किसी तरह का भेद किए बगैर उन्हे भी अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार की सवेरे मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार के बाद विरार का छोरा यानी गोविंदा भी अब कोराना से संक्रमित पाये गये है।
हालांकि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। फिर भी गोविंदा ने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसी बीच खबर मिल रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की ओर से कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में लॉकडाउन समेत कई अन्य कड़े नियमों का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 50,000 के लगभग मामले सामने आए थे। जो कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 55656 हो गई है।