फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़के से हुआ प्यार लड़की को भारत लाया खींच
मऊ। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से दुनिया के किसी कोने में बैठे किसी व्यक्ति के पास भी मैसेज कर सकते हैं। एक मामला ऐसा ही सामने आया है कि सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक के माध्यम से एक बांग्लादेश की लड़की और मऊ के लड़के को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और लड़के का प्यार लड़की को भारत में खींच लाया।
मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के तन्गेल निवासी फरजाना खातून जार्जन में नौकरी करती थी, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। इसी बीच फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती भारतीय लड़के से हो गई, जो यूपी का जनपद मऊ का रहने वाला है। गुलशन राजभर और फरजाना की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने के लिये निर्णय ले लिया। इसके बाद युवती बांग्लादेश से नाव में बैठकर पश्चिम बंगाल आ गई और इसके बाद बस के द्वारा वह कोलकाता में पहुंची, जहां पर उसका प्रेमी गुलशन राजभर पहले से ही उसके इंतेजार में खडा हुआ था। प्रेमी कोलकाता से प्रेमिका को लेकर जनपद मऊ स्थित अपने घर आ गया। युवक ने युवती को अपनी वाइफ बताकर उसका फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और शादी सम्बंधी शपथ पत्र भी फर्जी रूप से बनवा लिया। इतना ही नहीं प्रेमी गुलशन ने प्रेमिका का खाता भारतीय स्टेट बैंक में खुलवा दिया और विदेश कहीं नौकरी के लिये प्रेमिका का फर्जी पास्पोर्ट भी बनवाया। इसके एक वर्ष बाद पुलिस अधिकारियों को इनकी शिकायत मिली, जिसके बाद खुफिया विभाग को जांच के लिये लगाया गया। मामला खुलने पर पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया।
एसपी सुशील धुले का कहना है कि प्रेमी और प्रेमिका कहीं दूर भागने की तैयारी में थे। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को ब्रम्हस्थान मौहल्ले के टैक्सी स्टेंड से दबोच लिया और उनके पास से भारत के दो फर्जी पास्पोर्ट, बांग्लादेश का एक फर्जी पास्पोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी विवाह सम्बंधी शपथ पत्र और स्टेट बैंक की पासबुक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और पास्पोर्ट एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
