कोरोना के बाद कार्बेट पार्क अब मानसून सीजन में पूरी तरह से बंद

कोरोना के बाद कार्बेट पार्क अब मानसून सीजन में पूरी तरह से बंद

नैनीताल। कोरोना महामारी के कारण बंद कार्बेट पार्क अब नवम्बर तक पर्यटकों के लिये पूरी तरह से बंद हो गया है। अब पर्यटकों को वन्य जीवों के दीदार के लिये 15 नवम्बर तक का इंतजार करना होगा।

मानसून सीजन के कारण कार्बेट पार्क 15 जून से 15 नवम्बर तक पर्यटकों के लिये बंद कर दिया जाता है। इस दौरान सुरक्षा कारणों के चलते पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहती हैं। खासकर ढिकाला जोन के साथ पूरे कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में मंगलवार से नाइट स्टे बंद हो गया है।

बिजरानी और गर्जिया जोन 30 जून तक पर्यटकों के लिये डे विजिट के खुले रहते हैं लेकिन आजकल कोरोना महामारी के चलते ये भी विगत 01 मई से पूरी तरह से बंद पड़े हैं। कार्बेट पार्क के वार्डन आरसी तिवारी ने बताया कि कार्बेट पार्क मानसून सीजन के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो 15 नवम्बर के बाद पार्क को पर्यटकों के लिये खोला जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top