एक्टिंग से संन्यास के ऐलान के बाद फिल्म की शूटिंग करते दिखे विक्रांत
मुंबई। एक्टिंग से संन्यास लेने के बाद बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी दोबारा अपने काम पर लौटते नजर आए हैं। विक्रांत मैसी को देहरादून में अपनी अगली फिल्म के शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया है। विक्रांत मैसी ने खुद क्लियर किया था कि वह एक्टिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार और ' द साबरमती रिपोर्ट' के लीड रोल हीरो विक्रांत मैसी अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज़ नेताओं ने हिस्सा लिया था, जिसके बाद उनकी एक्टिंग और फिल्म की बहुत सराहना भी की गई।
इस फिल्म के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह ऐलान किया था कि वह एक्टिंग की दुनिया से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद बताया था कि वह एक्टिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले रहे हैं, इस खबर ने उनके सभी फैंस को चौंका दिया था। फैंस को जानना था कि विक्रांत मैसी ने अपने करियर के पीक पर ऐसा फैसला आखिर क्यों लिया ? जिसके बाद एक्टर ने यह क्लियर किया था कि वह अपनी फैमिली को समय देने के लिए और अपने अन्य कारणों की वजह से यह ब्रेक ले रहे हैं,लेकिन अब हाल ही में अभिनेता विक्रांत मैसी को देहरादून में उनकी अगली फिल्म के सेट पर एक्टिंग करते सपोर्ट किया गया है। विक्रांत मैसी यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग' के लिए आए हैं। आपको बता दें कि विक्रांत मैसी के साथ फिल्म में शनाया कपूर भी नजर आएंगी।