प्रशासन हुआ राजी-मंगलवार को भी खुलेंगे मुजफ्फरनगर के बाजार
मुजफ्फरनगर। मंगलवार की साप्ताहिक बंदी के दिन भी मुजफ्फरनगर के बाजारों में लोग आम दिनों की तरह खरीदारी कर सकेंगे। रविवार को आयोजित की गई महापंचायत की वजह से बाजारों के बंद रहने के कारण प्रशासन की ओर से इस बाबत सहमति दे दी गई है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार को जिला मुख्यालय पर महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें सुरक्षा और बाजार में यातायात सुचारू रखने की दृष्टि से व्यापार संगठनों की ओर से शहर के बाजार बंद रखने का निर्णय लेते हुए किसान यूनियन एवं प्रशासन को सहयोग दिया गया था। रविवार को बाजार बंद रखे जाने की वजह से व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन से व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को बाजार खोले जाने की गुहार लगाई गई थी। आज सोमवार को संयुक्त व्यापार मंडल के साथ प्रशासन की वार्ता हुई है, जिसमें प्रशासन की ओर से मंगलवार को बाजार खोलने की सहमति प्रदान कर दी गई है। अब मंगलवार को मुजफ्फरनगर के बाजारों में लोग आम दिनों की तरह पहुंचकर अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी कर सकेंगे।