30 घंटे में लेह से मनाली का सफर साईकिल से तय करेंगे आदिल

30 घंटे में लेह से मनाली का सफर साईकिल से तय करेंगे आदिल

श्रीनगर। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके साइक्लिस्ट आदिल तेली लेह से मनाली तक की दूरी मात्र 30 घंटे में नापने के लिये कमर कस चुके हैं।

मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के निवासी आदिल इससे पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3600 किमी का सफर आठ दिनो में तय कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। लेह से मनाली तक की दूरी का विश्व रिकार्ड 35 घंटे का है जिसे आदिल 30 घंटे में पूरा कर नया इतिहास रचने का लक्ष्य बना चुके हैं। श्रीनगर के पर्यटन स्वागत केन्द्र में जम्मू कश्मीर के पर्यटन सचिव सरमाद हफीज ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर आदिल को रवाना किया।

युवा साइक्लिस्ट ने कहा, "गिनीज रिकार्ड में इतिहास रचने का यह मेरा दूसरा प्रयास होगा जिसमें लेह से मनाली तक 475 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। यह ऊबड़-खाबड़ इलाका है जिसे पार करना रोमांच से भरा होगा। रास्ते में मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मैं इन चुनौतियों का सामना कर इतिहास रचने को तैयार हूं।"

उन्होंने कहा, "मैंने इस प्रतिस्पर्धा के लिये खुद को पहले ही तैयार कर लिया था। मैंने सफर की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रख कर ऊंचाई वाले वातावरण के साथ तालमेल बिठाने के लिए लद्दाख में 45 दिन बिताए हैं। मैं लद्दाख के सबसे ऊंचे खारदुंगला दर्रे का भी सफर कर चुका हूं जो समुद्र तल से लगभग 5,359 मीटर की ऊंचाई पर है।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top