शाहपुर में एक्टर के मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने किया ध्वजारोहण

शाहपुर। गणतंत्र दिवस पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लिया और काॅलेज के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर राजपाल गुप्ता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद दोनों अतिथियों फैजुद्दीन सिद्दीकी और जयबीर सिंह ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिताश कर्णवाल भी शामिल हुए। शाहपुर कन्या इंटर काॅलेज के प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने दोनों मुख्य अतिथियों फैजुद्दीन सिद्दीकी और जयवीर सिंह के साथ-साथ अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल का काॅलेज के समस्त स्टाफ से फूल मालाओं से भव्य स्वागत कराया। काॅलेज प्रधानाचार्या श्रीमती उषा अस्थाना ने सभी को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती वन्दना को छात्रा सदफ, स्वागत गान को छात्रा सदफ, नरगिस व बुशरा ने और स्पीच शहरीन और अवनी ने दी। एक्शन सोंग सलोनी, खुशी, बुशरा, सानिया, सानिया सैफी और तानिया ने प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रा बुशरा ने संदेशे आते हैं..., रहनुमा ने मेरी शान तिरंगा.... और नरगिस ने ऐ मेरे वतन के लोगों... को अपने मधुर कंठ से गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रा नरगिस, बुशरा व रहनुमा ने भी देशभक्ति गीत को अपनी सुरीली आवाज में गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकगण श्रीमती रिंकी रानी, श्रीमती आदेश, श्रीमती शिवानी व श्रीमती अंजलि, राज एकेडमी से श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती रीता, कुमारी मुस्कान, फिरोज कुरैशी व शाहिद रहमानी आदि शामिल रहे। अंत में काॅलेज अध्यक्ष अजय भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
