छात्राओं पर लाठीचार्ज करने वालों पर अविलंब कार्रवाई हो : भाजपा
दुमका। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए झारखंड सरकार से दोषी अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार से दोषी प्रशासनिक अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को संवेदनहीन करार दिया और कहा कि इस सरकार को जनता की समस्या और हितों से कुछ लेना देना नहीं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों को इन छोटी-छोटी बच्चियों पर क्रूरतापूर्वक लाठी चलाने का अधिकार किसने दिया। ऐसे अधिकारियों को अविलंब बर्खास्त करने के साथ उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी कारवाई किया जाना चाहिए।
पूर्व मंत्री और सारठ के विधायक रणधीर सिंह ने भी लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए हेमंत सरकार से दोषी अधिकारियों को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं कार्यकर्ता 'हेमंत है तो हिम्मत है' का दम्भ भर रहे हैं लेकिन इस सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में अपराधियों का हिम्मत बढ़े हैं। राज्य में आपराधिक घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है।
रणधीर सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी समस्याओं से सरकार और प्रशासन को अवगत कराने गये छात्र-छात्राओं पर लाठी बरसा कर सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों पर सरकार अविलंब कार्रवाई करे अन्यथा उनकी पार्टी राज्य स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी।
वार्ता