मजाक में कटाक्ष पर एक्शन जारी- कुणाल को पुलिस ने अब भेजा समन

मजाक में कटाक्ष पर एक्शन जारी- कुणाल को पुलिस ने अब भेजा समन

मुंबई। डिप्टी चीफ मिनिस्टर को लेकर बनाए गए पैरोडी सॉन्ग पर सरकार की ओर से दिखाई गई गहरी नाराजगी के बाद अब मुंबई पुलिस की ओर से कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजकर सवेरे 11:00 तक जांच अफसर के सामने पेश होने को कहा है।

मंगलवार को मुंबई की खार पुलिस ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए पैरोडी सोंग्स विवाद में समन प्रेषित किया है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर को लेकर बनाए गए सोंग्स के सिलसिले में कॉमेडियन को भेजे गए समन में कुणाल कामरा को सवेरे 11:00 तक जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि कुणाल कमरा इस समय मुंबई में मौजूद नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 23 मार्च को स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कमरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को इंगित करते हुए बनाये गए इस पैरोडी सोंग्स की पहली लाइन ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय... है, जिस पर भी इस पर विवाद हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top