पिकअप बेकाबू होकर पलटने से हुई दुर्घटना, दर्जनों घायल

पिकअप बेकाबू होकर पलटने से हुई दुर्घटना, दर्जनों घायल

श्रावस्तीं। जनपद के नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास बेकाबू होकर पिकअप पलटने से दुर्घटना घट गई। इस दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल तो एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक बजे नेशनल हाईवे पर इकौना कटरा के बीच खरगौरा पेट्रोल पम्प के पास बहराइच दरगाह से जियारत कर लौटते वक्त सड़क किनारे गड्ढे में पहिया आने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये और अलाउद्दीन नामक 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top