हथकड़ी लगाकर बाइक चलाता दिखाई दिया युवक- सिपाही हेलमेट पहने बैठा पीछे
लखनऊ। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें हथकड़ी लगाते हुए दिखाई दे रहा युवक बाइक चला रहा है जबकि सिपाही हेलमेट पहनकर पीछे बैठा है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई फोटो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, इनमें से चलती कार में सवार किसी व्यक्ति ने एक फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खींचे गए फोटो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि एक युवक जिसके हाथ में हथकड़ी लगी है वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है जबकि उसको लेकर जा रहा है सिपाही हेलमेट पहनकर पीछे बैठा है।
यह फोटो सोशल मीडिया पर इसलिए भी वायरल हो रहे हैं कि क्या पुलिस जिसको हथकड़ी लेकर जेल भेजने जा रही है उसी से किस भरोसे मोटरसाइकिल चलवा रही है जबकि मोटरसाइकिल चलाने वाले के सिर पर हेलमेट होना चाहिए लेकिन हेलमेट पीछे पुलिस की वर्दी में दिखाई पड़ रहे हैं व्यक्ति का सिर पर जरूर दिखाई पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर जब यह फोटो वायरल हुआ तब इसकी पड़ताल की गई कि यह फोटो कहां का है। तब पता चला कि इसमें जो सिपाही पीछे बैठा है वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना इलाके का है और मुजरिम को ले जाते हुए यह फोटो वायरल हुआ है। हालांकि जब हमने भोगांव थाने के इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे तो बात नहीं हो पाई लेकिन जिसने कॉल रिसीव किया उसने इस फोटो को भोगांव थाने इलाके का होने से इनकार कर दिया है। अब इसकी आगे की जांच पड़ताल जारी है कि यह फोटो किस इलाके का है और किसके द्वारा खींचा गया है।