चलती ट्रेन में उतरते समय स्टेशन पर गिरी महिला- सुरक्षाकर्मी ने ऐसे....

मुंबई। बोरीवली स्टेशन पर उतर रही महिला पैर फिसल जाने की वजह से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई। मौके पर खड़े आरपीएफ कर्मचारी ने दौड़कर महिला को दोनों हाथों से पकड़कर सुरक्षित खींच लिया।
दरअसल सोशल मीडिया पर ट्रेन की चपेट में आने से बची महिला का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिस देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन का होना बताया जा रहा है।
रेलवे की ओर से एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते वक्त असंतुलित होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर महिला के दोनों हाथ पड़कर खींच लिया और उसे ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।
रेलवे की ओर से जारी की गई अपील में यात्रियों से कहा गया है कि वह कृपया चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करें।