मरम्मत के लिए गैराज में पहुंची कार का बोनट खोलते ही निकला अजगर

मरम्मत के लिए गैराज में पहुंची कार का बोनट खोलते ही निकला अजगर

प्रयागराज। मरम्मत के लिए पहुंची स्कॉर्पियो का बोनेट खोलते ही निकले अजगर को देखकर मैकेनिक समेत अन्य सभी लोगों की हवा खुश्क हो गई। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम कार के बोनट के नीचे इंजन पर बैठे अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो कार के भीतर इंजन में विराजमान एक अजगर का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित होटल अजय इंटरनेशनल के सामने स्थित गाड़ी गैराज का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक स्कॉर्पियो मालिक अपनी गाड़ी की मरम्मत कराने के लिए गैरेज पर पहुंचा था, जैसे ही गैरेज में आई स्कॉर्पियो का मैकेनिक ने मरम्मत करने के लिए बोनट उठाया वैसे ही इंजन के पास बैठे मिले विशालकाय अजगर को देखकर उसकी सिटटीछ पीटटी गुम हो गई।

मामले का पता चलते ही दहशत में आए लोगों के भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इससे पहले कि कार के इंजन में विराजमान अजगर किसी को कोई नुकसान पहुंचा पाता, उससे पहले ही वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को अपने कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए अपने साथ चली गई। वनकर्मी अंकित टार्जन से बात करने पर पता चला है कि अजगर की लंबाई तकरीबन 7 फिट है।

epmty
epmty
Top