बरसों बाद आया शक्तिशाली भूकंप- छोड़ गया तबाही के निशान- लाखों घरों..

बरसों बाद आया शक्तिशाली भूकंप- छोड़ गया तबाही के निशान- लाखों घरों..

नई दिल्ली। धरती के नीचे हलचल होते ही भूकंप के झटके लगने शुरू हो गए और इमारतें भरभराकर नीचे गिरने लगी। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है।

बुधवार को ताइवान में 25 साल बाद आये सबसे ताकतवर भूकंप ने ऊंची इमारतों को जमीन में मिलाकर रख दिया है। तबाही के निशान छोड़ने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। दक्षिणी जापान एवं फिलिपींस के द्वीपों के लिए इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया है कि द्वीप के पूर्वी तट पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद अभी तक एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

उधर ताइवान से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। इमारतों को देखकर पता लगता है कि भूकंप के झटके कितने तेज रहे होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top