रक्षा बंधन पर फोनपे की बहनों को सौगात

रक्षा बंधन पर फोनपे की बहनों को सौगात
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे यूजर अब ऐप पर सोना खरीदकर 2500 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सेफ गोल्ड या एमएमटीसी पीएएमपी से फोनपे पर 24 कैरेट सोने के सिक्के और बार खरीदने वाले ग्राहकों को 2,500 रुपये तक का निश्चित कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 31 अगस्त, 2021 तक है।

त्योहारों के दौरान सोना खरीदना भारत में सदियों पुरानी परंपरा है और इसे शुभ तथा समृद्धि की शुरुआत करने वाला माना जाता है। फोनेप का उद्देश्य पूरे भारत के लोगों को सोने के सिक्के और बार रखने की उनकी इच्छाओं को पूरा करने में मदद करना है। यह उच्चतम शुद्धता वाले 24K सोने के सिक्कों और बार तक सबसे बेहतर कीमतों पर आसान और सुरक्षित पहुंच प्रदान करता है और इन्हें हमारे गोल्ड पार्टनर द्वारा ग्राहक के घर पर सुरक्षित रूप से वितरित किए जाते हैं। ग्राहक 0.5 ग्राम से शुरू होने वाले सोने के सिक्के और बार का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों को टैम्पर प्रूफ पैकेजिंग में बीमाकृत डिलीवरी भी मिलती है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top