भाजपा का झंडा लगी कार का चौक पर कब्जा- खिड़की पर लटक बनाई REEL

भाजपा का झंडा लगी कार का चौक पर कब्जा- खिड़की पर लटक बनाई REEL

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी फॉर्च्यूनर में सवार हुड़दंगी युवाओं ने अपनी हनक दिखाते हुए गाड़ी की खिड़की पर लटकते हुए चौक पर सरेआम रील बनाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 33000 रुपए का चालान काटकर रिटर्न गिफ्ट देते हुए हुडदंगियों के घर भेज दिया है।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर युवाओं के हुड़दंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मेट्रो सिटी नोएडा का होना बताए जा रहे इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी फॉर्च्यूनर पर सवार युवा गाड़ी की खिड़की, छत और बोनट पर बैठकर महानगर के चौक पर पहुंचे और वहां सड़क पर कब्जा करते हुए चौक के चारों तरफ अपनी गाड़ी दौड़ते हुए पूरे इत्मीनान के साथ REEL बनाई।

इस दौरान युवाओं के दिलों दिमाग पर यातायात पुलिस और यातायात के नियमों का जरा भी खौफ दिखाई नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने हुड़दंगी युवाओं को रिटर्न गिफ्ट थमाते हुए 33000 रुपए का चालान काटकर उनके घर भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अब यूजर्स युवाओं की हरकतों पर उन्हें लताड़ लग रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top