रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 80 CCTV कैमरे

रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 80 CCTV कैमरे

जौनपुर। रेल यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिहाज से उत्तर प्रदेश में जौनपुर जंक्शन और सिटी रेलवे स्टेशन पर निर्भया फंड से 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

आरपीएफ प्रभारी शैलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम चरण में दोनों स्टेशनों पर 40-40 कैमरों को लगाए जाने की तैयारी की गई है। इन कैमरों को प्लेटफार्म के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया जाएगा। इनकी मानीटरिंग आरपीएफ थाने में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके साथ ही इन्हें मुख्यालय से भी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कैमरे लगाए जाने की तैयारी काफी समय से की जा रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से भी यह कार्य प्रभावित हुआ है। यहां दो चरणों में कैमरे लगेंगे। पहले चरण में पांचों प्लेटफार्म के अलावा सर्कुलेटिग एरिया को कवर किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 20 और कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। सामान्य दिनों में जंक्शन से रोजाना 20 से 25 ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।

यात्रियों से भरे रहने वाले इस स्टेशन पर लाकडाउन के पूर्व कई शातिर नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ना भी आसान हो जाएगा। इसी तरह सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में अलग-अलग स्थानों पर 40 कैमरे लगाए जाएंगे। यहां कुल तीन प्लेटफार्म हैं। यहां से श्रमजीवी व महामना एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनों का संचालन होने की वजह से इसे काफी अहम स्टेशन माना जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top