30 जून तक नहीं खुल पाएंगे साप्ताहिक बाजार

लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए देश लॉकडाउन घोषित कर दिया। गया था। लॉकडाउन के चार चरण पूरे होने के बाद बाद सरकार ने अनलॉक-1 का आदेश जारी कर दिया है। 8 जून से देश और प्रदेश में अनलॉक-1 लागू कर दिया गया और सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए तमाम रियायतें दे दी हैं। वहीं राजधानी में अनलॉक-1 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक दिन एक तरफ दूसरे दिन दूसरी तरफ को दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी थी। 8 जून से उम्मीदें थी की पटरी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दुकान खोल सकेंगे। लेकिन राजधानी में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजार इस महीने भी नहीं लग पाएंगे। बाजार खोले जाने की अनुमति के लिए मंगलवार को साप्ताहिक पटरी दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम प्रशासन से भी मुलाकात भी की। प्रशासन ने साफ कह दिया कि 30 जून तक साप्ताहिक बाजार नहीं लगेंगे। साप्ताहिक बाजार पटरी दुकानदार कल्याण समिति के लोगों ने बताया कि मंगलवार को एडीएम प्रशासन से मुलाकात की और बाजार खोलने की अनुमति पत्र भी सौंपा पहले भी अनुमति पत्र सौंपा गया था लेकिन उन्होंने 30 जून तक साप्ताहिक बाजार बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं पटरी दुकानदारों की मानें तो लगभग 1500 दुकानदार साप्ताहिक बाजारों में दुकान लगाते हैं। शहर में 5 सप्ताहिक बाजार लगते हैं बाजार में दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट है।राशन तक खरीदने का पैसा नहीं आ रहा है। वहीं दुकानदार ने बताया कि नगर आयुक्त ने साप्ताहिक बाजार के प्रति दुकानदारों को दस हजार रुपये की पूंजी रोजगार के लिए देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए पटरी दुकानदारों को आवेदन करने के लिए भी बोला गया है। सत्यापन के बाद उनकी सूची शासन को भेज कर दुकानदारों के खातों में पैसा भेज दिया जाएगा।
(हिफी न्यूज)