जीप के पुल में टक्कर से 3 की मौत- 3 घायल

नंदयाल। आंध्र प्रदेश जिले में अल्लगड्डा मण्डल के गोलागुडेम गाँव में सोमवार तड़के एक जीप के पुलया से टकराने के बाद तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जीप तेज गती से मैदुकूरु की ओर जा रही थी। जीप चालक ने राजमार्ग पर पुल को नहीं देखा जिसके कारण वाहन तेज गती से पुलिया से टकरा गया।
मृतकों की पहचान वेंकटेश्वरुलु, विजयलक्ष्मी तथा सामराज्यम के रुप में की गयी है। मृत्क तथा पीडित पुजा करने मंदिर गए थे तथा सभी अपने पैतृक शहर मायदुकुरो वापस जा रहे थे । इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्लागड्डा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty