मिशन शक्ति मेला का आयोजन- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ

मिशन शक्ति मेला का आयोजन- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम मे शारदीय नवरात्र में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में आयोजित मिशन शक्ति मेला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खण्ड बघरा के लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिला हेल्प लाईन व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी अवगत कराया गया।

इस मौके पर विभाग से संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के 3 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, बघरा, प्रदीप चन्देल ग्राम विकास अधिकारी स0क0 उपस्थिति थे । मेले में स्टाल पर उपस्थित सज्जनों एवं महिलाओं से सुरक्षा शपथ एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलवायी गयी।



Next Story
epmty
epmty
Top