खुशखबरी- कार्ड धारको को चना के साथ मिलेगी चीनी भी मुफ्त

खुशखबरी- कार्ड धारको को चना के साथ मिलेगी चीनी भी मुफ्त

शामली। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश,जवाहर भवन लखनऊ के कार्यालय पत्र संख्या 4163/आ0पू0रा0/कोरोना/विविध निर्देश/2020 दिनांक 24.08.2020 के क्रम में ओमहरि उपाध्याय जिला पूर्ति अधिकारी शामली द्वारा बताया गया कि दिनांक 21अक्टूबर 2020 से दिनांक 30अक्टूबर 2020 तक होने वाले द्धितीय वितरण चक्र में त्रैमास अक्टूबर,नवम्बर, दिसम्बर 2020 हेतु अनुमन्य 03 किग्रा0 प्रति कार्डधारक,चीनी एक साथ माह अक्टूबर, 2020 में अन्त्योदय कार्डधारकों/उपभोक्ताओं में वितरित की जायेगी। फलस्वरूप माह अक्टूबर 2020 के द्धितीय चक्र में निम्नवत् स्केल के अनुसार वितरण किया जायेगा। जिसमें अन्त्योदय कार्डधारको को 03 किग्रा गेहूॅ प्रति यूनिट, (निःशुल्क) 02 किग्रा चावल प्रति यूनिट, (निःशुल्क) 01 किलोग्राम चना प्रति कार्ड (निःशुल्क) तथा 03 किग्रा चीनी 18 रूपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 03 किग्रा गेहूॅ प्रति यूनिट, 02 किग्रा चावल प्रति यूनिट एवं 01 किग्रा चना प्रति कार्ड निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।इसके अलावा पूर्ति अधिकारी द्वारा कोविड-19 की समस्या के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को किये जाने वाले वितरण के सम्बन्ध में जनपद के सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है,कि वह दर दुकान पर रहकर वितरण करेगें तथा इस प्रकार की व्यवस्था बनायी जाये कि राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड एक साथ एक साथ इकट्ठा न हो।उचित दर दुकान पर सेनेटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था रखेगे। साबुन से हाथ धोकर अथवा सेनिटाइजर का प्रयोग कर ही बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाये।ं एक उपभोक्ता से दूसरे उपभोक्ता के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखी जाये। ऐसे उपभोक्ता जो निराश्रित है, विधवा अथवा विकलांग है, उन्हें वितरण में प्राथमिकता प्रदान की जा सकती है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई उपभोक्ता खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे। साथ ही जिन कर्मचारियों की डयूटी उचित दर दुकानों पर नोडल अधिकारी के रूप में लगी है वह कर्मचारी/अधिकारी में अपनी उपस्थिति में वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।

Next Story
epmty
epmty
Top