लुभाने वाले ऑनलाइन ठगों से रहे सावधान- एजेंट बनकर करते हैं यह क्राइम

लुभाने वाले ऑनलाइन ठगों से रहे सावधान- एजेंट बनकर करते हैं यह क्राइम

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस नेे सामाजिक कल्याण योजनाओं (एसडब्ल्यूएस) के नाम ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अपने बैंक खाते की जानकारी किसी से साझा नहींं करे।

साइबर पुलिस थाना कश्मीर क्षेत्र श्रीनगर के प्रवक्ता ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले "केंद्रीय समाज कल्याण" विभाग की विभिन्न योजनाओं के मूल लाभार्थियों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा, " वे लुभाएगें और बैंक खाते का विवरण मांगेगे। अगर आपने आपने खाते का विवरण साझा किया तो आपके खाते से धन राशि निकल सकती है।"

उन्होंने लोगों को किसी से भी अपना सीवीवी नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर साझा न करने तथा सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top