सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर वकील विकास सिंह का खुलासा, कही ये बात
मुंबई। दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की मौत कैसे हुई इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। सुशांत को लेकर लगातार नए खुलासा हो रहे हैं। इन सबके बीच सुशांत सिह राजपूत की जीवन बीमा पॉलिसी की खबरें सामने आ रही थी। अब सुशांत के पिता के वकील ने पॉलिसी को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर विराम लगा दिया है।
वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, जिसके अनुसार, यदि सुशांत आत्महत्या करते हैं तो उसका पैसा उनके परिवार को नहीं दिया जाएगा। ये खबरें पूरी तरह से झूठ है, उन्होने आगे कहा कि सुशांत के पास ऐसी कोई भी पॉलिसी नहीं थी।
विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के पिता ने एक सचेत फैसला लिया है कि कोई भी फिल्म, धारावाहिक या किताब सुशांत पर उनकी सहमति के बिना नहीं बनाई जाएगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वकील ने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में प्राथमिकी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मृतक अभिनेता को अपने जीवन में रिया चक्रवर्ती के आने के बाद मानसिक परेशानी होने लगी थी।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रिया के जीवन में आने के बाद सुशांत को मानसिक परेशानी होने लगी थी। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि सुशांत ने अपने जीवन में प्रवेश के बाद बहुत चिंतित महसूस करना शुरू कर दिया और रिया अपनी समस्याओं के लिए जिम्मेदार थी।
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि रिया ने सुशांत के परिवार के सामने कभी यह खुलासा नहीं किया कि उससे किस तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट किया जा रहा है। सुशांत की बहन, जो चिंता के लिए दवाइयां भी ले रही थी, ने उसे एक प्रिस्क्रिप्शन भेजा। एफआईआर में कहा गया है कि कुछ मीडिया चैनलों द्वारा चलाया जा रहा है कि उनके परिवार को उनके अवसाद के बारे में पता था और उन्होंने इसे छिपाया। परिवार की सबसे अपील है कि कृपया अफवाहें ना फैलाएं शोक संतप्त परिवार के दुखों को न जोड़ें।
(हिफी न्यूज)