बच्चों के वैक्सीनेशन को न करें अनदेखा

बच्चों के वैक्सीनेशन को न करें अनदेखा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अभिभावक बनना जिंदगी में आने वाले ऐसे समय में से एक है जिसके लिए आप कभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकते। बच्चों को संभालते हुए परिस्थितियां ऊपर-नीचे होती ही रहती हैं, लेकिन यही इसे खास भी बनाता है। पेरेंटिंग में वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण एक ऐसी चीज है जहां अभिभावकों को मदद की जरूरत महसूस होती है। वैक्सीनेशन की जरूरत को समझना बेहद जरूरी है ताकि आपका बच्चा वैक्सीनेशन का एक शॉट भी मिस न करें। आज के समय और हालात में यह और भी जरूरी हो गया है। कोविड19 के बाद से पेरेंट्स वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल जाने से बच रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डाटा के अनुसार, कम से कम 80 मिलियन बच्चे डिप्थीरिया, खसरा और पोलियो जैसी बीमारियों के लिए वैक्सीनेशन नहीं करवाते हैं। इन टीकों की मदद से बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसमें एक अच्छी बात यह है कि अगर आप इनमें से एक वैक्सीनेशन मिस कर देते हैं तो भी बचा जा सकता है। अब जब अनलॉक के बाद हम सभी धीरे-धीरे अपनी पुरानी दिनचर्या पर आने लगे हैं तो यह सही समय है कि बच्चे का वैक्सीनेशन भी करवा लिया जाए। वैक्सीनेशन कुछ आम और कुछ बेहद गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने का तरीका है। यह खासतौर से बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वैक्सीनेशन बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। यही कारण है कि हेल्दी डायट के साथ-साथ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन लेना भी जरूरी है जिससे उनका शरीर वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षित रहे।

हमें हमेशा से सिखाया गया है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण वैक्सीनेशन है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके बच्चे को वैक्सीनेशन समय पर मिल रही है, इसका टाइम-टेबल बना लें। इसके लिए आप बच्चों के चिकित्सक की मदद ले सकते हैं। बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत उनके पैदा होने से भी पहले से शुरू हो जाती है। ऐसी कई महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन हैं जो गर्भवती महिला को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लेनी चाहिए ताकि वह बच्चे में ट्रांसफर हो सके। इसी के साथ, जन्म के बाद बिना मिस किए कई वैक्सीनेशन हैं जिन्हें लेना बेहद जरूरी है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके बच्चे को समय-समय पर वैक्सीनेशन मिले, इसके लिए जबसे आप गर्भवती हों, तभी से डॉक्टर के साथ टाइम-टेबल बनवा लेना जरूरी है। बच्चे की जरूरत के हिसाब से डॉक्टर की सलाह पर इसे लेते रहना है।

अधिकतर अभिभावक फिलहाल यही सोच रहे होंगे कि अगर वैक्सीनेशन मिस हो जाए तो क्या होगा? आपको डॉक्टर द्वारा बनाकर दिया गया वैक्सीनेशन चार्ट आपके बच्चे की जरूरतों पर आधारित होता है और उन्हें सुरक्षित रखता है। वैक्सीनेशन मिस करने से बच्चे की सुरक्षा पर आंच आ सकती है। हालांकि, वैक्सीनेशन न लेने से अच्छा है कि देर से ही वैक्सीनेशन ले ली जाए। इसलिए सबसे पहले अपने बच्चे के चिकित्सक से संपर्क कर वैक्सीनेशन कोर्स का अगला प्लान शुरू करें। डॉक्टर्स और हॉस्पिटल आपको सुरक्षित रखने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रख रहे हैं, चाहे वो एरिया को लगातार सैनिटाइज करना हो या संरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल हो। यह सुरक्षा मानक सिर्फ हॉस्पिटल स्टाफ नहीं, बल्कि रोगियों और डॉक्टर्स द्वारा भी फॉलो किए जा रहे हैं। अब आपको यह करना है कि डॉक्टर से संपर्क कर अपने बच्चे को मिस हुई वैक्सीनेशन के शॉट लगवाने हैं। (हिफी)

epmty
epmty
Top