प्रयागराज शहर में टिड्डी दल की दस्तक, कोरांव में बर्बाद हुई फसल

प्रयागराज। प्रयागराज शहर में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है। रात तक टिड्डी दल के शहर में आने की आशंका जताई गई थी। राजस्थान, पंजाब व मध्यम प्रदेश के बाद करीब पखवारे भर पहले टिड्डी दल की फौज यूपी के आगरा, ललितपुर, झांसी में डेरा जमाए हुए थीं। एकाएक उनका रुख प्रयागराज की तरफ हो गया। बीते तीन दिनों से टिड्डी दलों की लोकेशन प्रयागराज के कोरांव में बनी हुई थी। यहां किसानों की फसलों पर वह कहर बरपा रहे थे। प्रशासन की टीम ने टिड्डी दलों के खिलाफ आपरेशन शुरू किया तो वह दो टुकड़ियों में बंट गई। टिड्डियों की दूसरी फौज फूलपुर के आस-पास पहुंच चुकी है। जिला कृषि अधिकारी डा. अश्वनी सिंह ने बताया कि करीब ढाई लाख की संख्या आंकी जा रही है। पांच मीटर लंबी फौज है। मध्य प्रदेश से जिले की सीमावर्ती तहसील कोरांव में घुसे टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। इसने कुछ गांवों के किसानों की सब्जी की खेती व धान की नर्सरी चट कर ली। हालत यह रही कि टिड्डी दल जिस पेड़ पर बैठता उसकी डालियां टूट कर गिरने लगतीं। झूंसी में इस दल ने आम के बागों को खासा नुकसान पहुंचाया। बुधवार दोपहर यह दल करछना में पहुंच गया और दर्जन भर गांवों पर हमला कर दिया। प्रशासन के कई अधिकारी कीटनाशक का छिड़काव कर दल को भगाने में जुटे रहे। टिड्डी दल ने कोरांव के खीरी और ढेरहन न्याय पंचायत को निशाना बनाया। इसने कौदी, छापर, खरका खास, ढेरहन, टौंगा, जोरवट, खपटिहा, खीरी, कल्याणपुर आदि गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। ढेरहन गांव के बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि टिड्डियों का समूह जिन पेड़ों पर बैठा, चंद मिनटों में ही उसकी सूरत बदल गई। गांव में कई पेड़ो की डालियां टूट कर जमीन पर आ गईं। इसी गांव के रहने वाले छेदीलाल, निर्मल मिश्र तथा रामजस जैसे किसानों की सब्जी की खेती भी पूरी तरह बर्बाद हो गई। इसी प्रकार कल्याणपुर गांव के रहने वाले त्रिभुवन यादव, राजेंद्र यादव, रमाशंकर, रमेश कुमार, बद्री प्रसाद तथा लाल बबन आदि किसानों की धान की नर्सरी और सब्जी की खेती भी इन टिड्डियों के द्वारा चट कर दी गई।
(हिफी न्यूज)