हाईकोर्ट बेंचों में आज से सुनवाई शुरू
लखनऊ। वैश्विक महामारी के संकट से पूरा देश दहशत है। भारत कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित वाले देशों में चुना जाने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश मे लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। लॉकडाउन के चार चरण पूरे होने के बाद देश मे अनलॉक-1 लागू किया गया है और राज्य सरकारें गाइडलाइन जारी करते हुए सभी धार्मिक स्थल, कोर्ट, मॉल, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी है। लॉकडाउन में हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सिर्फ विडियो कॉन्फ्रेसिंग से सुनवाई हो रही थी। इसके जरिए सिर्फ बहुत ही जरूरी केस सुने जा रहे थे। आज से लखनऊ कोर्ट और जिला अदालतों में सुनवाई होना शुरू कर दी गयी है। इस दौरान कोर्ट में सीमित वकीलों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। जिन वकीलों के मामलों की सुनवाई होनी है उन्हें पास जारी किया जाएगा।वहीं 65 साल से अधिक उम्र के वकीलों को प्रवेश नहीं मिलेगा वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई में शामिल हो सकेंगे। वकीलों व जजों को नियमित ड्रेस कोड से छूट रहेगी। और मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा फाइलों को समुचित तरीके से सैनिटाइज किया जाएगा। वकीलों के चैम्बर नहीं खोले जाएंगे एक कोर्ट में एक समय में अधिकतम 6 वकीलों को प्रवेश की अनुमति होगी। हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले वकीलों को कोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
(हिफी न्यूज हिंदुस्तान फीचर)