फील्डिंग के दौरान हाई स्कूल के स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक - परिजनों में कोहराम

फील्डिंग के दौरान हाई स्कूल के स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक - परिजनों में कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। 16 साल की उम्र के कक्षा 10 के छात्र प्रिंस को फील्डिंग के दौरान हार्ट अटैक आया तो उसकी दुखद मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गौरतलब है कि अमरोहा जिले के हसनपुर कस्बे के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले राजीव सैनी ई रिक्शा चलाते हैं। राजीव सैनी का बेटा 16 वर्षीय प्रिंस कस्बे के ही श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का स्टूडेंट था। बताया जाता है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ कस्बे के सोहरका रोड स्थित एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। प्रिंस के साथियों का कहना है कि जब प्रिंस फील्डिंग कर रहे थे तब अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई।

क्रिकेट खेल रहे उसके साथी प्रिंस को ई-रिक्शा में डॉक्टर के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत होना बताया। उसके साथियों ने बताया कि प्रिंस ने फील्डिंग के दौरान ठंडा पानी पिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top