बिट्टू सिखेड़ा ने रामपुर में हुई शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की हत्या पर मांगा सीएम से इस्तीफा

बिट्टू सिखेड़ा ने रामपुर में हुई शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की हत्या पर मांगा सीएम से इस्तीफा
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड़ स्थित जिला कार्यालय पर लॉकडाउन नियमों व सोशल डिसटेंशिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को ई-मेल के माध्यम से भेजा गया। उक्त ज्ञापन मे शिवसेना ने मांग करते हुए कहा कि कल उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदेश में हिन्दू नेताओं की साजिश कर हत्याएं की जा रही हैं जो कि निंदनीय हैं ।आई.टी.सेना जिला प्रमुख गौरव सिंह आजाद ने कहा कि शिवसेना प्रदेश सरकार से मांग करती हैं कि रामपुर में हुई शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की हत्या की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे यदि प्रदेश सरकार जल्द ही कोई सख्त कदम नहीं उठाती हैं तो शिवसेना सडकों पर उतर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।


धरना प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से जिला महासचिव विनय बिंदल,जिला उप-प्रमुख राजीव गर्ग,जिला सचिव तेजपाल राणा,विधार्थी सेना जिला प्रमुख राहुल भट्ट,नगर प्रमुख बंटी शर्मा, नगर सचिव मुकेश जैन आदि उपस्थित रहे ।

Next Story
epmty
epmty
Top