महिलाएं उतरी सड़क पर-गूंजे पाक मुर्दाबाद के नारे

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की महिलाएं आईएसआई के मुखिया और पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर पड़ी हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सड़क पर उतरते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आईएसआई चीफ के वापस जाने की मांग की। महिलाओं में पाक की ओर से नॉर्दन एलायंस के लड़ाकू के खिलाफ तालिबान को दिए गए सहयोग के प्रति भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। अफगानिस्तान के कई हिस्सों में पहले से ही हो रहे पाकिस्तान के विरोध में महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन ने आग में घी डालने का काम किया है।
अफगानिस्तान के पंचशीर में तालिबान की मदद करना अब पाकिस्तान को भारी पड़ता जा रहा है। अफगानिस्तान के नार्दन अलायंस के लड़ाकुओं के खिलाफ पाक वायु सेना की ओर से किए गए हमलों के बाद अफगानिस्तान में पाकिस्तान का खुलकर विरोध होने लगा है। काबुल में इसकी बानगी देखने को मिली है। मिल रही खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान की महिलाएं आईएसआई चीफ और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सड़क पर उतर पड़ी है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आईएसआई मुखिया फैज अहमद के वापिस जाने की मांग की है। अफगानिस्तान के कई हिस्सों में पाकिस्तान का पहले से ही विरोध हो रहा है। लेकिन महिलाओं के इस प्रदर्शन ने अफगानिस्तान में पाक के विरोध को हवा दे दी है। काबुल में यह पहला मौका है जब महिलाओं की तरफ से सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया गया है। यहां पर महिलाएं रात में ही पाक के खिलाफ सड़क पर उतर पड़ी थी और पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही थी। पिछले दिनों ईरान ने भी पाकिस्तानी वायुसेना के हमलों का विरोध किया था और अफगानिस्तान पर बाहरी देश के दखल पर आपत्ति जताई थी।
