67 साल बाद महिला को मिली मौत की सजा
वाशिंगटन। अमेरिका में 67 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा मिली है। बताया जा रहा है कि मौत की सजा पाने वाली महिला को गर्भवती की हत्या करने और उसका पेट काटकर बच्चे का अपहरण करने का दोषी पाया गया था। अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर दोषी महिला को 8 दिसंबर को जानलेवा इंजेक्शन लगाकर मौत की सजा दी जाएगी।
दरअसल, 16 दिसंबर 2004 को पालतू कुत्ता खरीदने के बहाने 36 साल की मांटोगोमैरी की 23 वर्षीय बॉबी स्टीनेट के मिसौरी स्थित घर पहुंची थी। इसके बाद मांटोगोमैरी ने 8 महीने की गर्भवती स्टीनेट का रस्सी से गला घोंट दिया और फिर उसका पेट फाड़कर बच्चे को लेकर फरार हो गई। पुलिस ने छानबीन के बाद मांटोगोमैरी को गिरफ्तार कर लिया। मिसौरी की एक कोर्ट में मांटोगोमैरी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और फिर 2008 में उसे अपहरण और हत्या का दोषी ठहराया गया था। उसे मौत की सजा सुनाई गई इसके बाद मांटोगोमैरी ने कई संघीय अदालतों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह उसकी सजा को बरकरार रखा गया।