WHO Warning : बदतरीन वक्त आने वाला है

WHO Warning : बदतरीन वक्त आने वाला है

जिनेवा / स्विट्ज़रलैंड डब्ल्यूएचओ के जनरल डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने Covid-19 कोरोना वायरस महामारी पर वार्निंग देते हुए आगाह किया है 'इससे भी बदतरीन वक्त अभी आने वाला है।' डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने कहा कि दुनिया अभी कोरोनावायरस से पैदा महामारी का और भी बदतर शक्ल देखने वाली है। जेनेवा में मीडिया से बातचीत करते हुए डब्ल्यूएचओ के जनरल डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने कहा कि कुछ मुल्कों ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं।


डब्ल्यूएचओ के जनरल डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें हालात बद से बदतर क्यों लग रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि अब अफ्रीका कॉन्टिनेंटल में भी हालात बेकाबू हो सकते हैं जिसके चलते मौतों का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। उधर, यूरोपीय मुल्कों और अमेरिका पाबंदियों में नरमी लाने के लिए कह रहा है और ढील की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के सभी मुल्कों से एहतियात बरतने की अपील की है।

डब्ल्यूएचओ के जनरल डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने कोरोना वायरस इंफेक्शन का मिलान 1918 की स्पैनिश फ्लू से करते हुए कहा, 'यह बहुत खतरनाक सूरतेहाल है और यह हो रहा है... 1918 फ्लू की तरह, जिसमें करीब एक करोड़ मौतें हुई थीं।' उन्होंने आगे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है हमारे पास टेक्नोलॉजी है, हम इस महामारी से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं।' डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने कहा, 'भरोसा करें, सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है। इसलिए महामारी को रोकने पर ध्यान दें।'

डब्ल्यूएचओ के जनरल डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे को खबरदार करता आ रहा है कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है।

अमेरिका के मद्देनजर डॉक्टर टेड्रॉस ए. गेब्रियेस ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपाया नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top