WHO ने किया अलर्ट- भारत में बिक रही लीवर की यह नकली दवा

WHO ने किया अलर्ट- भारत में बिक रही लीवर की यह नकली दवा

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि भारत एवं तुर्की के बाजारों में मरीज को लीवर की नकली दवा बेची जा रही है। संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किए अपने अलर्ट में कथित नकली दवा का नाम भी उजागर करते हुए लोगों को इसके प्रति आगाह किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए अलर्ट में आम जनमानस को सावधान करते हुए कहा गया है कि तुर्की एवं भारत के बाजारों में लीवर की नकली दवा बेची जा रही है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि यह डब्ल्यूएचओ मेडिकल उत्पाद अलर्ट DEFITELIO यानी डिफाइब्रोटाइड सोडियम दवा के एक नकली बीच के संदर्भ में है, जो वर्ष 2023 की अप्रैल में भारत और 2023 के जुलाई माह में तुर्की में पाया गया है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत और तुर्की में बिक रही इस दवा का उपयोग हेमेटोपोएटिक स्टेम- सेल ट्रांसप्लांटेशन थेरेपी में गंभीर हैपेटिक वेन्यू ओक्लूसिव बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top